Maharajganj

निचलौल में नहर के किनारे झाड़ी में मिला अज्ञात महिला की लाश, क्षेत्र में सनसनी

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नगर पंचायत निचलौल के समीप गंडक नहर के किनारे झाड़ी में सोमवार को एक महिला की लाश मिलने से सनसनी मच गई। शव को देखते हुए यह प्रतीत हो रहा था कि जैसे महिला झाड़ी के अंदर बैठी हुई हो और उसी दौरान उसकी मौत हो गई हो। वही कुछ लोग यह आशंका जता रहे हैं कि महिला की कही और हत्या की गई है और शव को ठिकाने लगाने के लिए नहर के किनारे लाकर फेंक दिया गया है। इस तरह की पहले भी कई लाश नहर के किनारे मिल चुकी है। शव से निकल रही दुर्गन्ध की छानबीन के बाद लाश मिलने की जानकारी हुई। निचलौल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दी। महिला के शव की पहचान की कोशिश शुरू कर दी गई है। आसपास के गांव व थाना क्षेत्र में पुलिस सूचना देकर शिनाख्त करने में जुटी है।
महिला की उम्र करीब 45 वर्ष के आसपास आंकी जा रही है। वह साड़ी पहने हुई थी।
निचलौल थाना के प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने बताया कि सोमवार को कुछ लोग नहर के किनारे खेत की जुताई कराने गए थे। खेत व नहर के पास झाड़ी से दुर्गंध आने के बाद जांच में महिला के शव मिलने की जानकारी मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है की महिला कौन थी? कहां की रहने वाली थी? उसके मौत का कारण क्या है? कैसे वह झाड़ी के अंदर पहुंची? पहचान के बाद जल्द की मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील